संस्था योजना
यह एक समाज सुधारक व सहायतार्थ संस्था है जो भारतीय गरीब दबे कुचले लोगो की सहायता के लिए कटिबद्धहै ये योजना निम्नलिखित है
(1) बेटी विवाह अनुदान योजना
(2) संस्था सदस्य की गंभीर वीमारी मे चिकित्सा मदद योजना
(3) संस्था सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने की दशा मे नॉमिनी को एकमुस्त मदद योजना |
संस्था का उदेश्य
(1) हमारी संस्था योजना पूर्ति हेतु भारतीय हिन्दू परिवारों को सदस्यता के लिए आमंत्रित करती है जो समाज मे गरीब है प्राइवेट अध्यापक, छोटे दुकानदार, ठेली रेहड़ी बाले, नाइ, धोबी, मजदूर लेबर, चपरासी, आदि सभी प्रकार के गरीब व्यक्ति होंगे ये सभी अपना जीवन यापन बड़ी कठिनता से करते है ऐसे मे जब इनकी बेटी की शादी की बात आती है तो यह धन आभाव मे अपनी बेटी को या तो बेच देते है या किसी अयोग्य व्यक्ति के साथ विवाह कर देते है
जो जीवन भर कष्ट को सहती है औरअपने जीवन पर बोझ बन जाती है तो सदस्यों की बेटियों के विवाह के लिए हमारी संस्था व अन्य सदस्य एक परिवार की भांति 50000 से लेकर 5लाख तक मदद करते है जिससे बेटी को जिंदगी मे दुःखी न रहना पड़े
(2) इसके अतिरिक्त यदि हमारे गरीब भाई व बहिने जो कि सदस्य है गंभीर वीमारी हो जाने पर बहुत पीड़ा सहते हुए अपनी जो भी व्यवस्था होती है उसको भी चौपट कर लेते है या मकान आदि बेच कर इलाज कराते है जिससे उनका परिवार सड़क परआ जाता है
तब हमारी संस्था व सदस्य अपने सदस्य साथी के गंभीर वीमारी के इलाज के लिए 1लाख से लेकर 10लाख तक की चिकित्सा मदद के लिए अनुदान करते है
(3) यदि हमारे सदस्य साथी की असमय मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को जो नॉमिनी होगा संस्था व सदस्य साथियों द्वारा 10लाख से लेकर 50लाख रूपये का अनुदान नॉमिनी के बैंक खाते मे जमा करते है